Sunday, 1 October 2017

सोशल मीडिया पर मची हुई Studded Makeup की धूम

कुछ लोग अपने कूल Looks और Style को लेकर काफ़ी संजीदा होते हैं और यही कारण है कि वो समय-समय पर फ़ैशन एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, जैसे आजकल Studded Makeup की ख़ूब धूम मची हुई है. हालांकि, ये मेकअप दिखने में जितना कूल और स्टाइलिश है, उतना ही ख़तरनाक भी है.

वहीं कुछ लोग आंखों के साथ Lips पर भी Studded मेकअप ले रहे हैं. तस्वीरों से साफ़ ज़ाहिर होता है कि पता नहीं ये मेकअप लेने के बाद लोग खाना कैसे खा पाते होंगे. ऐसा मेकअप लेने के बाद तो पानी पीना ही काफ़ी मुश्किल लग रहा है. वहीं अगर आंखों की बात करें, तो कल्पना कीजिए इन Tiny Studs साथ पलकें झपकाना भी कितना मुश्किल होता होगा. सोशल मीडिया पर इस मेकअप को काफ़ी पसंद किया जा रहा, साथ ही सैकड़ों लोग इन तस्वीरों को लाइक और शेयर भी कर चुके हैं.

हम तो यही कहेंगे कि इस मेकअप को इंस्टाग्राम तक ही सामित रहने दें. निज़ी ज़िंदगी में इसे बिल्कुल न अपनाएं, क्योंकि ज़रा सी देर के लिए इस मेकअप के साथ ख़ुद को कूल दिखाना, आपकी ज़िंदगी पर काफ़ी भारी पड़ सकता है. समझे क्या!

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com