यहां हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप किसी भी गाने को अपने आईफोन की रिंगटोन बना सकते हैं
आईफोन यूजर के लिए सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि आईफोन में किसी भी गाने को आप फोन की रिंगटोन नहीं बना सकते। यानी कि आईफोन में दिए गए डिफॉल्ट रिंगटोन के अलावा फोन में मौजूद गानों को रिंगटोन नहीं बनाया जा सकता है। ऐसे में हम अपनी इस खबर में आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप किसी भी गाने को अपने आईफोन की रिंगटोन बना सकते हैं।
जानिए स्टेप बाई स्टेप-
स्टेप 1- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में आईट्यून को ओपन करें। अब इसमें उस गाने को खोजें जिसे आप रिंगटोन बनाना चाहते हैं। इसमें आप 30 सेकेंड का क्लिप ले सकते हैं।
स्टेप 2- अब सॉन्ग पर राइट क्लिक करें और ‘Options’ में जाकर ‘Get Info’ को सेलेक्ट करें। ऑप्शन टैब में आपको Start और Stop का विकल्प दिखेगा। यहां आप रिंगटोन के लिए अपने सॉन्ग का स्टार्ट और स्टॉप टाइम चुन सकते हैं। इसके लिए आपको गाने को ध्यान से सुनना होगा जहां से आप रिंगटोन को शुरू करना चाहते हैं। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद OK को प्रेस करें।
स्टेप 3- अब अपने सेलेक्ट किए गए गाने पर राइट क्लिक कर उसे ACC वर्जन में बनाएं। अब आपके पास ओरिजनल और AAC वजर्न दोनों मौजूद होगें। अपने AAC वर्जन के गाने को एक अलग नाम से सेव करें ताकि उसे ढूंढने में आसानी हो।
स्टेप 4- अब अपने नए AAC सॉन्ग क्लिप पर राइट क्लिक करें और Show in फाइंडर को सेलेक्ट करें।
फाइंड फोल्डर से, अपने नए बनाए गाने को राइट-क्लिक करें और Get इन्फो को सेलेक्ट करें।
फाइंड फोल्डर से, अपने नए बनाए गाने को राइट-क्लिक करें और Get इन्फो को सेलेक्ट करें।
स्टेप 5- Get Info मेनू में आपको “Name and Extension” का ऑप्शन दिखेगा। यहां आपको गाने के एक्सटेंशन .m4a को .m4r में बदलना होगा और सेव कर दें।
सेव करने के बाद, फाइल को फोल्डर से अपने डेस्कटॉप पर ड्रैग करें।
सेव करने के बाद, फाइल को फोल्डर से अपने डेस्कटॉप पर ड्रैग करें।
स्टेप 6- इन प्रक्रिया के बाद अपने आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और itunes को ओपन करें। अब फोन में दिखाई दे रहे तीन डॉट्स को सेलेक्ट करें और ड्रॉप-डाउन मेनू में Tones पर क्लिक करें।
स्टेप 7- अब टोन को डेस्कस्टॉप में से ड्रैग कर टोन्स सेक्शन में ले जाएं।
स्टेप 8- इसके बाद आईफोन आइकन पर क्लिक करें और टोन्स> सिंक टोन्स> सिलेक्टेड टोन्स में जाएं और अपने टोन्स को सेलेक्ट करें और अपने डिवाइस को सिंक करें।
स्टेप 9- अब अपने फोन पर वापस जाएं। वह सेटिंग > साउंड्स > रिंगटोन्स में जाकर अपने नए रिंगटोन को लिस्ट में से चुनें।
इस तरह आप किसी भी गाने को अपने आईफोन की रिंगटोन बना सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment