सख्ती के बाद भी कार व बाइक सवार यातायात नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, व्यवस्था को ठीक करने के लिए आइजी मोहित अग्रवाल ने नया प्लान तैयार किया है।
गोरखपुर में यातायात नियम तोड़ने वालों की तस्वीर पुलिस अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करेगी। आइजी के निर्देश पर चलने वाले अभियान में ऐसे लोगों को निंदा पत्र भी दिया जाएगा। साथ ही नियम का पालन करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र मिलेगा। फेसबुक व ट्विटर पर इनके बारे में जानकारी देते इनसे सीख लेने की अपील की जाएगी।
पुलिस की सख्ती के बाद भी कार व बाइक सवार यातायात नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। सुधार के लिए लगातार अभियान चलाने के बाद भी आमजन की धारणा नहीं बदल रही। व्यवस्था को ठीक करने के लिए आइजी मोहित अग्रवाल ने नया प्लान तैयार किया है। अगले सप्ताह से अभियान चलाकर यातायात नियम की अनदेखी करने वाले लोगों को सबक सिखाया जाएगा।
चेकिंग में बिना हेलमेट, बिना नंबर की गाड़ी व तीन सवारी लेकर चलने वाले बाइक सवारों को निंदा पत्र सौंपा जाएगा। जिसकी फोटो खींचकर जिले व यातायात पुलिस की वेबसाइट व फेसबुक पेज पर रोजाना अपलोड की जाएगी। पुलिस के मीडिया सेल व लोकल न्यूज ग्रुप पर इसका लिंक शेयर किया जाएगा।
अगले सप्ताह से जोन के सभी जिलों में चलेगा अभियान: आइजी मोहित अग्रवाल कहते हैं, यातायात नियम का पालन न करने वाले लोगों को निंदा पत्र दिया जाएगा। पुलिस अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट पर इनकी तस्वीर भी अपलोड करेगी। अगले सप्ताह से जोन के सभी जिलों में अभियान शुरू होगा।
0 comments:
Post a Comment