Wednesday, 1 November 2017

अब यूजर्स फेसबुक मैसेंजर से कर पाएंगे पैसा ट्रांसफर

अब पैसा ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स फेसबुक मैसेंजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें कैसे


ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कदम रख दिया है। ऑनलाइन पेमेंट गेटवे Paypal और फेसबुक ने साझेदारी कर यूजर्स के लिए एक नई सर्विस पेश की है। इसके तहत अमेरिकी फेसबुक यूजर्स Paypal अकाउंट्स के जरिए फेसबुक मैसेंजर पर पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। इस साझेदारी का ऐलान पिछले साल किया गया था।
Paypal का क्या है कहना?
Paypal ने अपने एक बयान में कहा, “चाहे कैब के बिल या रात में सैर सपाटे और मौज मस्ती के बिल को दोस्तों के बीच बांटना हो, या आपको अपने हिस्से के किराए का भुगतान करना हो, या मां के जन्मदिन पर खरीदे गए उपहार में आपको भाई बहनों से उनका हिस्से का भुगतान लेना हो, Paypal दोस्तों और परिवार वालों के बीच धन के आदान-प्रदान को आसान बनाता है।”
यूजर्स Paypal का कर पाएंगे चुनाव:
फेसबुक मैसेंजर ने कहा था कि यूजर्स को Paypal से अपने अकाउंट को कनेक्ट करने, मैसेंजर पर Paypal से शॉपिंग और Paypal यूजर के बीच बात-चीत की सुविधा दी जाएगी। यूजर्स मैसेंजर कॉन्टैक्ट्स के बीच ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय Paypal का चुनाव कर पाएंगे।
आपको बता दें कि Paypal पीयर-टू-पीयर (पी2पी) भुगतान में बाजार में शीर्ष पर है। 2017 की तीसरी तिमाही में इसका पी2पी वॉल्यूम 24 अरब डॉलर (करीब 1.56 लाख करोड़ रुपये) रहा। पिछले साल के मुकाबले इसमें 47 फीसद की वृद्धि हुई। मैसेंजर में पैसे के लेनदेन की सुविधा लोगों के लिए कई मामले में कारगर होती है। कंपनी ने एक बयान में यह सुविधा दिए जाने की जानकारी दी।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com