Saturday, 4 November 2017

ऐसे चेक करें किसी ने आपका जीमेल यूज तो नहीं किया

आपका जीमेल अकाउंट सुरक्षित रहे इसके लिए आप कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में अगर आपको ये पता चल जाये कि आपके अकाउंट को हैक करने का प्रयास हो रहा है तो आप उसे तुरंत सेफ करने की कोशिश कर सकते हैं। जीमेल में ही ऐसा रास्‍ता मौजूद है जो ना सिर्फ आपको बता सकता है कि अकाउंट हैकिंग हुई है बल्‍कि कब और कितनी देर आपका अकाउंट इस्‍तेमाल हुआ ये भी पता चल जायेगा। चलिए जानें कैसे चार आसान स्‍टेप में हैकिंग का पता लग जायेगा।

स्‍टेप नंबर 1: सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट पर जायें। उसके टॉप राइट में जहां आपकी डीपी या कलर्ड सर्कल दिखता है वहीं पर पॉप अप मेन्‍यु में My Account विंडो दिखेगी। उसे क्‍लिक करें।



स्‍टेप नंबर 2:  इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें साइन इन और सिक्‍योरिटी दिखाई देगा उस में Device activity and notifications पर जायें। उसे क्‍लिक करने पर आपको Recently used devices के बारे में जानकारी मिलेगी।



स्‍टेप नंबर 3:  अब आपको पता चल जायेगा कि किस फोन, लैपटॉप या अन्‍य डिवाइस पर आपका अकाउंट खोला गया है। फौरन सिक्‍युरिटी डिवाइस पर जायें।

स्‍टेप नंबर 4: बस अब जैसे ही आपको ये शक हो कि इस्‍तेमाल की गई डिवाइस आपकी नहीं है और दिखाई गई अवधि में आपने अपना अकाउंट हैंडल नहीं किया है, तो तुरंत टॉप पर दिख रहे Secure your account पर जायें और अपना पासवर्ड और दूसरी सैटिंग बदल कर अपना अकाउंट सेफ कर लें।




About Author

1 comment:

  1. Las Vegas Casinos & Gambling Guide - Mapyro
    Find the 정읍 출장마사지 best Las Vegas casinos and gambling guide for 2021. Best 동해 출장마사지 MGM Grand Hotel, 영주 출장마사지 Grand Victoria Casino, Wynn Palace, Gold 용인 출장마사지 Strike Casino, 남양주 출장샵

    ReplyDelete

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com