Friday, 3 November 2017

व्हाट्सएप हुआ डाउन, ट्विटर पर यूजर्स ने दिए ऐसे Reactions

व्हाट्सएप डाउन होने के चलते ट्विटर पर फनी जोक्स की बाढ़ आ गई है। इस खबर में हम आपको ऐसे ही कुछ रिएक्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं


 भारत समेत कई देशों में इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने दोपहर 1 बजे के बाद से काम करना बंद कर दिया था। हालांकि, अब यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं। जहां पहले व्हाट्सएप यूजर ना ही मैसेज भेज पा रहे थे और न ही कोई फाइल शेयर कर पा रहे थे। अब उन्हें मैसेज रिसीव होना शुरू हो गए हैं। साथ ही वो मैसेज और फाइल्स भी साझा कर पा रहे हैं। अभी व्हाट्सएप के सर्वर डाउन होने की वजह का पता नहीं लगा पाया है।
व्हाट्सएप डाउन होने के बाद ट्विटर पर Funny रिएक्शन्स:
पहला ट्वीट चेतन भगत का है जिन्होंने लिखा है कि व्हाट्सएप डाउन होने की वजह एक भारतीय इंजीनियर है। उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे ब्लॉक कर दिया तो उसने सबको ब्लॉक कर दिया। 
The reason for  could be an Indian engineer working there. His girl blocked him and he went 'le phir, main block to sab block'
दूसरा ट्वीट ईस्ट इंडिया कॉमेडी अकाउंट से किया गया है जिसमें लिखा है कि मैसेज भेजे गए हैं लेकिन वो डिलीवर नहीं हो पा रहे हैं।
तीसरा ट्वीट करण शाह नाम के ट्विटर यूजर ने किया है। उन्होंने लिखा है कि व्हाट्सएप डाउन होने से हम सभी को फैमिल ग्रुप और फेक न्यूज व वीडियोज से कुछ देर आराम मिल गया है।
On a positive note, we are spared from the family group discussions and fake news and videos sent on the group 
चौथा ट्वीट शीरीश कुंदेर का है जिसमें लिखा गया है कि व्हाट्सएप कंपनी में नए कर्मचारियों ने ज्वाइन किया है।
पांचवां ट्वीट शास्वत नाम के यूजर का है जिसमें उन्होंने कहा है कि 2 मिनट का मौन उन यूजर्स के लिए जिन्होंने व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल कर दोबारा इंस्टॉल किया है।
सर्वर डाउन होने की कोई भी वजह स्पष्ट नहीं:

व्हाट्सएप के काम ना करने पर Help > Contact us में जाने पर मैसेज दिखा रहा है कि व्हाट्सएप की सेवाओं में कुछ समस्या हो रही है। कंपनी इस पर काम कर रही है और जल्द ही एप दोबारा काम करने लगेगा। सुविधा के लिए हमें खेद है। सर्विस डाउन होने की कोई भी वजह अभी सामने नहीं आई है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com