अब व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है| अब व्हाट्सएप पर आपके मैसेज को कोई भी नहीं पढ़ पाएगा। यहां तक कि आपके मैसेज को कोई भी हैक नहीं कर पाएगा
कुछ समय पहले एक न्यूज आई थी जिसके अंतर्गत सरकार ये निर्णय लेने वाली थी जिससे आपके व्हाट्सएप मैसेज ना सिर्फ पढ़े जा सकते थे बल्कि 90 दिनों से पहले आप उसे डिलीट भी नहीं कर सकते थे| पर अब व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है| अब व्हाट्सएप पर आपके मैसेज को कोई भी नहीं पढ़ पाएगा। यहां तक कि आपके मैसेज को कोई भी हैक नहीं कर पाएगा। कोई भी संस्था आपके मैसेज को नहीं पढ़ सकती है। इस नए सेक्यूरिटी फीचर्स के आने के बाद व्हाट्सएप सेंडर और रिसीवर यही दो लोग मैसेज को पढ़ पाएंगे। तीसरा कोई भी आपके भेजे गए मैसेज को नहीं देख पाएगा। अब सिर्फ मैसेज भेजनेवाला और जिसे भेजा गया है वही पढ़ पाएगा।
कंपनी ने इस बाबत घोषणा की है कि इस सर्विस के जरिए भेजे गए सभी मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होंगे। अब व्हाट्सएप उन चुनिंदा प्लेटफॉर्म में शामिल हो गया है जिन पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड डिफॉल्ट हो जाता है। व्हाट्सएप के सबसे ताजा वर्जन से कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल, आवाज सब कुछ खास कोड के जरिए यूजर के पास जाएगा। उस खास कोड के जरिए वो मैसेज सुरक्षित रहेगा। इस तरह से वो मैसेज भेजनेवाले और जिसे भेजा गया है, तक ही सीमित रहेगा।
0 comments:
Post a Comment