दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp आज 3 नवंबर को कई घंटों के लिए बंद हो गया। व्हाट्सऐप नेटवर्क के काम न करने से यूके और इंडिया समेत तमाम देशों में लोग बिलबिला उठे। दिन के ज्यादातर वक्त व्हाट्सऐप में ही घुसे रहने वाले लोगों की यह डिजिटल दर्द टि्वटर पर रायते की फैल गया। लोगों ने यहां व्हाट्सऐप को लेकर जमकर भड़ास निकाली। भले ही अब व्हाट्सऐप अब नॉर्मल हो गया है, लेकिन #Whatsappdown हैशटैग की लिस्ट में सोशल जिंदगी की कई मजेदार सच्चाईयां आज देखने को मिलीं। आप भी देख लीजिए, फिर मौका मिले न मिले।
1- व्हाट्सऐप न चलने से तमाम मोबाइल प्रेमी लोगों की दिलों की धड़कनें तब धीमी होने लगीं, जब काफी देर तक उन्हें कोई व्हाट्सऐप मैसेज रिसीव नहीं हुआ।
2- तिथि ने कहा कि आजकल हमारी लाइफ सोशल मीडिया के चारो ओर ही घूम रही है। कभी तो आराम कर लो, यही सोचकर आज शायद #Whatsappdown हो गया है।
3- कुछ लोगों ने तो गजब ही कर दिया, मोबाइल फोन के मामले मे अनाड़ी अपनी चाची, मौसी से Whatsapp चलाने के नाम पर 500 – 500 रुपए वसूल लिए।
4- शनि देव या बजरंगबली के नाम की धमकी वाले मैसेज 10 लोगों को न भेज पाने के कारण कुछ लोग तो निपट ही गए होंगे, ऐसा कहना है सौरमंडल के इस अनोखे जर्नलिस्ट का।
5- इन जनाब ने उन पीड़ित लोगों के लिए 2 मिनट के मौन की अपील की है, जिन्होंने Whatsapp न चलने पर अनइंस्टॉल और फिर इंस्टॉल कर डाला। फिर भी नहीं चला तो वो कई कई बार फोन को रिस्टार्ट करने में जुटे रहे।
6- इन्होंने Whatsappडाउन को बड़ा वाला थैंक्स बोला, क्योंकि उसके न चलने के कारण तमाम लोग अपने परिवार वालों से काफी दिनों बाद फेस टू फेस मिले और फूट फूटकर रोए। वैसे ये खुशी के आंसू बार बार नहीं आते, क्यों आपको कुछ कहना है।
7- गुडमॉर्निंग और गुडनाइट वाले फर्जी मैसेजेस से आजिज इस इंसान ने तमाम लोगों के मुंह की बात छीन ली है।
8- मेघा ने कमाल का लॉजिक दिया है, लेकिन Whatsapp को प्यार करने वाला कोई भी यूजर उनकी बात को सीरियसली नहीं लेगा।
9- जुनैद Whatsapp बंद होने पर काफी दिनों बाद अपनी फैमिली से मिले और उन्हें शायद पहली बार महसूस हुआ वो वाकई अच्छे लोग हैं।
0 comments:
Post a Comment