Sunday, 24 September 2017

इस तरह लिपिस्टिक लगाने से जा सकती है आपकी जान, जानिए कैसे ?

लिपिस्टिक जो किसी औरत के मेक-अप में एक सबसे अहम और जरूरी चीज होती है, और जो किसी महिला के ग्लैमर के साथ जुड़ी हुई होती है। अक्सर कुछ महिलाएं इससे होने वाले खतरों से अनजान रहती है। University of California at Berkeley के वैज्ञानिकों ने 32 तरह की ब्रांड की लिपस्टिक का टेस्ट किया। जो सामान्यतः ड्रगस्टोर, किराना स्टोर और स्पेशलिटी मेकअप आउटलेट्स में पाई जाती है।

इस अध्ययन में ये पाया गया कि इन प्रोडक्टस में कई तरह के हानिकारक केमिकल पाए जाते हैं जिनमें सीसा, कैडमियम, एल्यूमीनियम और क्रोमियम शामिल है। जो कि महिलाओं के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकते हैं। इसके अलावा इन केमिकल्स के स्वास्थ्य पर कई तरह के खतरनाक असर पड़ते हैं। शोधकर्ताओं ने वर्तमान में 14 से 19 साल की लड़कियों के बीच आमतौर पर काम में लिए जाने लिपस्टिक प्रोडक्टस का टेस्ट किया।
वैज्ञानिकों ने कहा कि लिपस्टिक में पाए जाने वाले मेटल बहुत ही जरूरी मुद्दा नहीं है जो कि नुकसानदायक हो लेकिन इन मेटल में जो जहरीले केमिकल्स पाए जाते हैं वो संभवतः लंबे समय तक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकते हैं। एक महिला औसतन एक दिन में 2 से 3 बार लिपस्टिक का उपयोग करती है। जिससे कि वो प्रत्येक दिन में 24 मिलीग्राम तक केमिकल अपने होठ पर लगा लेती है। हालांकि, इनमें पाए जाने वाले केमिकल्स के लंबे समय तक उपयोग करने से भारी मात्रा में न्यूरोलॉजिकल नुकसान हो सकता है। तथा कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती है।
हालांकि वैज्ञानिकों ने अध्ययन में लिपस्टिक के ब्रांडों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने यह कहा था कि नुकसानदायक केमिकल्स जिनमें पाए जाते हैं वे लोकप्रिय मेक-अप कंपनियों में से भी है। अध्ययन में यह भी पाया गया कि लिपस्टिक के कई तरह के रंग में आने के कारण कुछ खास नुकसान नहीं होता है। एफडीए का कहना है कि सौंदर्य प्रसाधनों के सामानों में सीसे को एफडीए द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com