Sunday, 15 October 2017

पेड़ की तरह लगातार बड़े हो रहे हैं ये पत्थर, लोग मानते हैं इन्हें 'जिंदा'


रोमानिया के एक छोटे से गांव में 'जिंदा' पत्थर पाए जाते हैं। इस बात पर भरोसा करना मुश्किल लगे पर लोगों ने ही इन्हें ये नाम दिया है। असल में ये पत्थर अपना आकार बदलते रहते हैं। यूं तो पत्थरों का आकार बदलने में सैकड़ों साल लगते हैं पर इन पत्थरों का आकार इतनी जल्दी बदलता है जैसे कि ये जीवित हों। अब भी बनी है पहली..

- दुनियाभर के Geologists इन पत्थरों पर रिसर्च कर चुके हैं पर अभी भी इनका आकार बदला पहेली बना हुआ है।

- इस इलाके के करीब रहने वाले लोगों ने बताया कि पानी से संपर्क में आने के बाद इनके शेप में बदलाव देखने को मिलता है।

- साइंटिस्ट की एक थ्योरी कहती है कि बारिश के वक्त ये पत्थर कई मीटर तब बढ़ जाते हैं इसका कारण इनमें मौजूद मिनरल सॉल्ट की भारी मात्रा हो सकती है जो पानी के पड़ते ही फैलने लग जाती है। हालांकि इस बात को अबतक सिद्ध नहीं किया जा सका है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com