Wednesday, 11 October 2017

ये हैं देश के प्रमुख हॉन्टेड हाईवे, रात के समय संभलकर करें ड्राईव

इंटरनेट डेस्क। अगर आप रात में ड्राइव कर रहे हैं तो इन हाईवे पर जाने से बचें। इन हाईवे से जुड़े डर के किस्सें काफी मशहूर हैं। लोग यहां रात के समय में ड्राईव नहीं करते। इन हाईवे को हॉन्टेड हाईव माना जाता है। ऐसे में आपको भी इनकी जानकारी होनी चाहिए जिससे जब आप यहां होकर रात के समय गुजरें तो सावधानी बरतें या रात के समय इन हाईवे पर ड्राईव न करें।

देश के प्रमुख हॉन्टेड हाईवे :-

स्टेट हाईवे-49 :- यह दो लाइन का हाईवे है, इसे ईस्ट कोस्ट रोड के नाम से भी जाना जाता है, चेन्नई से पांडिचेरी के बीच का ये रास्ता भूतिया रास्ता कहलाता है। यहां रात में अचानक एक सफेद साड़ी पहनी औरत दिखाई देती है, जिससे ड्राईव करते समय चालक का ध्यान टूट जाता है और एक्सीडेंट हो जाता है।

दिल्ली कंटोनमेंट रोड:- दिल्ली के लोगों के लिए यह रास्ता पहले से ही भूतिया है। यहां से गुजरते वक्त उन्हें डर लगता है। ऐसा कोई नहीं जो इस रास्ते से गुजरा हो और उसे यहां महिला न दिखाई दी हो।

रांची-जमशेदपुर एनएच 33 :-
इस रास्ते पर भूत की वजह से ज्यादा हादसे होते हैं। इस हाईवे को पार करने में लोग इसलिए भी डरते हैं क्योंकि इसके दोनों कोनों पर मंदिर हैं। ऐसी मान्यता है कि मंदिर में पूजा किए बिना निकलने वाले लोगों को भूत परेशान करते हैं।

मार्वे-मड आइलैंड रोड :- मुंबई का मड आइलैंड जितना खूबसूरत है, उस तक पहुंचने का रास्ता उतना ही डरावना। यह रास्ता काफी संकरा है और सुनसान भी। कहा जाता है कि यहां रास्ते पर रात में एक शादी का जोड़ा पहने महिला दिखाई देती है, इसके साथ ही कुछ डरावनी आवाजें भी सुनाई देती हैं।

कसारा घाटः मुंबई-नासिक हाईवे :- मुंबई-नासिक हाईवे पर कभी किसी को बिना सिर की बुजुर्ग महिला दिखती है, तो किसी को पेड़ पर बैठा हुआ बुजुर्ग। सड़क के दोनों ओर घने पेड़ होने से रात के वक्त यह रास्ता बेहद डरावना हो जाता है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com