Tuesday 31 October 2017

दुनिया के 10 खूबसूरत शहर जहां की सड़कों पर चलती हैं नावें

हॉलेंड का ये छोटा सा कस्‍बा बहुत खूबसूरत है। यहां की कुल आबादी 2600 है। यहां पर आप को सड़के कम मिलेंगी क्‍यों कि यहां के लोग नावों पर बैठ कर नहर में सफर करते हैं। यहां पर आप को लकड़ी के ढेरों खूबसूरत ब्रिज मिलेंगे।

सुझाऊ चीन का एक गांव है। ये गांव चीन के इतिहास में महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखता है। यहां के लोगों को नाव से चलना पसंद है। यहां पेड़ों से घिरी नहरों में आप को ढेरों नाव चलती हुई दिखेंगी।

फ्रांस का ये शहर पानी पर बसाया गया है। यहां पर आप को कुछ मीटर की दूरी पर ही कई ब्रिज नजर आयेंगे। नहर किनारे बने रेस्‍टोरेंट में सुबह की चाय की चुस्कियां लेने के लिये आप यहां आ सकते हैं। इस जगह को लॉर्ड एनेसी के नाम पर बसाया गया है।

वेनिस इटली के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। ये पूरा शहर पानी पर बसाया गया है। इसे 100 छोटे-छोटे आईसलैंड को मिला कर बसाया गया है। जो भी इटली जाये एक बार गोंडोला राइड जरूर ले। यहां पर आप को एक भी सड़क नहीं दिखेगी। यहां के लोग नाव पर ही चलते हैं।

अफ्रीका का छोटा सा गांव गेनवी अपनी खूबसूरती के लिये मशहूर है। यहां की आबादी 20 हजार है। ये नोकूई झील के बीच में बसा हुआ गांव है। यहां पर लोग अपना व्‍यापर भी नाव पर ही किया करते हैं। ये जगह आप के घूमने के लिये बेहतरीन जगहों में से एक है।

ब्रूगेस बेल्जियम राजधानी होने के साथ सबसे बड़े शहरों में से एक है। ये पूरा शहर पानी पर बसाया गया है। यहां के लोग नाव पर ही आते जाते हैं। आप को यहां एक दो सड़के दिखाई देंगी पर लोगों को पानी में नाव पर बैठ कर चलना ही पसंद है। यह जगह जन्‍नत से कम नहीं है।

स्‍वी‍डन की राजधानी स्‍टॉकहोम 14 आइसलैंड पर बनी है। यहां पर 50 से ज्‍यादा ब्रिज हैं। झील के किनारे बसा ये शहर बहुत खूबसूरत है। यहां की नीली पीली इमारते आप को आकर्षित करेंगी। यह जगह जन्‍नत से कम नहीं हैं।

जर्मनी का हमबर्ग शहर अपनी खूबसूरती के लिये प्रसिद्ध है। इसे पुलों का शहर भी कहा जाता है। यहां इमारतों को जोड़ने के लिये पुलों का इस्‍तेमाल किया गया है। यहां पर 2500 से अधिक ब्रिज हैं। पर्यटक यहां पानी पर बने खूबसूरत आर्कीटेक्‍चर को देखने के लिये आते हैं।

भारत का ये राज्‍य समुद्र किनारे बसा हुआ है। केरल अपने आप में बहुत खूबसूरत प्रदेश है। यहां के लोग नावों पर व्‍यापार करते हैं। यहां दुनिया की पांच सबसे बड़ी झीलों में से एक झील है। केरल की खूबसूरती आप का मन मोह लेगी।

इंगलैंड का बर्मिंघम शहर दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। पानी में इस शहर को बहुत खूबसूरती के साथ बसाया गया है। यहां आप को झील किनारे बैठ कर शहर की खूबसूरती निहार सकते हैं। शहर के अंदर नहरों पर लकड़ी के खूबसूरत पुल बने हुये हैं।


    कहीं नहाने तो कहीं क‍िस करने पर बैन, 10 देशों के 10 अजब-गजब कानून

    अलग-अलग देशों के अलग-अलग कानून होते हैं। कुछ देशों में कुछ कानून ऐसे हैं जो सुनने में थोड़े अजीब भी लगते हैं। यहां पढ़ें 10 देशों 10 अजब-गजब कानूनों के बारे में...



    इंटरनेट का यूज गैरकानूनी
    बर्मा देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करना कानून के खिलाफ है। चोरी से इस्‍तेमाल करने वाले को जेल हो सकती है।
    रिलैक्स करना गैरकानूनी
    स्विटजरलैंड में एक बड़ा अजीबोगरीब कानून है। यहां रात 10 बजे के बाद पुरुषों का खड़े होकर रिलैक्स करना गैरकानूनी है।
    एक टब में बाथ कराना बैन 
    अमेर‍िका के लॉस एंजिल्स में एक टब में दो बच्चों को स्नान कराना गैरकानूनी है। ऐसा करने पर एक्‍शन ल‍िया जा सकता है। 
    पिंक कलर की पैंट्स पर पाबंदी 
    ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया का एक बड़ा अनोखा कानून हैं। यहां रविवार को दिन में पिंक कलर की पैंट्स पहनने पर पाबंदी है।
    अंडरवि‍यर से साफ करना बैन
    कैलीफोर्नि‍या के सैन फ्रांसिस्को में कार वॉशिंग के दौरान कार को अंडरवि‍यर से साफ करने पर कानूनी रूप से पाबंदी लगी है। 
    मूंछों वाले नहीं कर सकते क‍िस
    नेवाडा के यूरेका में भी मजेदार कानून है। वहां मूंछों वाले पुरुषों द्वारा महिलाओं को किस करना गैरकानूनी है। 
    यहां नहाना भी गैरकानूनी 
    इंग्‍लैंड के मैसाच्यूट्स में रात में ब‍िना नहाए बिस्तर पर जाना और रविवार के दिन नहाना भी गैरकानूनी माना जाता है। 
    कपड़े बदलने पर पाबंदी
    ओहियो के ऑक्सफोर्ड में औरतों द्वारा क‍िसी भी पुरुष की तस्‍वीर के सामने अपने कपड़े बदलने पर पाबंदी है। 
    दमकल कर्मी नहीं बचा सकते
    मिसौरी में नाइट गाउन पहने मह‍िलाओं को दमकल कर्मी नहीं बचा सकते है। ऐसा वहां गैरकानूनी माना जाता है। 
    जानवरों की नकल नहीं कर सकते
    फ्लोरिडा के मियामी में जानवरों की नकल उतारना गैरकानूनी माना जाता है। कानून तोड़ना र‍िस्‍की होता है। 

    जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया 36 बच्‍चों का पिता, अभी होने को है एक और बच्‍चा

    क्‍या आपने क‍िसी के 36 बच्चे सुने हैं। अगर नहीं तो इन 36 बच्‍चों का पिता से म‍िल सकते हैं। इन्‍हें अभी एक बेबी और होने को है। इनका एक वीड‍ियो भी वायरल हो रहा है...
    37वें बच्‍चे का बेसब्री से इंतजारजी हां इन द‍िनों 36 बच्चों के प‍िता गुलजार खान का फेसबुक पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीड‍ियो को अब तक बड़ी संख्‍या में लोग देख चुके हैं। इसके बाद लोग इस पर अपने-अपने मुताबि‍क प्रत‍िक्रिया भी दे रहे हैं। पाक‍िस्‍तान के इस्लामाबाद में रहने वाले गुलजार खान की तीसरी पत्‍नी इन द‍िनो गर्भवती है, ज‍िससे वह काफी खुश हैं। उन्‍हें व उनके पूरे पर‍िवार को इस आने वाले मेहमान का बेसब्री से इंतजार है। 
    भाई को तीन पत्नियां और 22 बच्चे
    गुलजार खान के पर‍िवार में तीन पत्नियां और 36 बच्‍चे हैं। कई बच्‍चों की शादी होने से उन्‍हें पोते-पोत‍ियां भी हैं, ज‍िससे वर्तमान में गुलजार के पर‍िवार में करीब 150 से अधिक सदस्य हैं। आज इनका पर‍िवार पाक‍िस्‍तान ही नहीं बल्‍क‍ि दूसरे देशों में भी चर्चा में रहता है। खास बात तो यह है क‍ि गुलजार के भाई मस्तान की भी तीन पत्नियां और 22 बच्चे हैं। उन्‍हें व उनके भाई मस्तान को अपने इस बड़े पर‍िवार पर गर्व महसूस होता है। 
    बच्‍चों ने लड़ाई में उनकी बड़ी मदद की
    इस संबंध में गुलजार का कहना है क‍ि इतना बड़ा पर‍िवार उन्‍होंने कुछ खास कारणों से क‍िया है। कुछ आद‍िवासी समूहों से दुश्‍मनी की वजह से उन्‍हें 36 बच्‍चों का प‍िता बनना पड़ा। आद‍िवासी समूहों से होने वाली लड़ाई में उनके बच्‍चों ने बड़ी मदद की। वहीं उनका यह भी कहना है क‍ि अगर अल्‍लाह ने उन्‍हें इतने बच्‍चे दि‍ए हैं तो उन्‍हें पूरा भरोसा है क‍ि उनका कोई भी बच्‍चा भूखा नहीं सोएगा। अल्‍लाह सबको रोटी का बंदोबस्‍त करेगा। 

    दिल तो पागल है' के 20 साल: शाह रुख़ हीरो थे, फिर भी इन 5 एक्ट्रेसेज़ ने ठुकरा दी थी फ़िल्म

    ये बात थोड़ा अजीब लग सकती है कि यश चोपड़ा जैसा डायरेक्टर हो और शाह रुख़ ख़ान जैसा हीरो, फिर भी कोई एक्ट्रेस फ़िल्म करने को राज़ी ना हों। मगर ऐसा हुआ था और इसकी वजह थीं...
    मुंबई। 'दिल तो पागल है...' मोहब्बत में डूबे आशिक़ों की दीवानगी ज़ाहिर करती इस लाइन को 20 साल पहले यश चोपड़ा ने अपनी फ़िल्म का टाइटल बना लिया था और ये टाइटल हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज़ हो गया।
    'दिल तो पागल है' ने 31 अक्टूबर दो दशक का सफ़र पूरा कर लिया है। मगर, ये बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि इस रोमांटिक-डांस फ़िल्म की दूसरी हीरोइन फ़ाइनल करने के लिए यश चोपड़ा को काफ़ी पापड़ बेलने पड़े थे। आपको ये बात थोड़ा अजीब लग सकती है कि यश चोपड़ा जैसा डायरेक्टर हो और शाह रुख़ ख़ान जैसा हीरो, फिर भी कोई एक्ट्रेस फ़िल्म करने को राज़ी ना हों। मगर ऐसा हुआ था और इसकी वजह थीं फ़िल्म की पहली हीरोइन माधुरी दीक्षित। दिल तो पागल है एक प्रेम-त्रिकोणीय कहानी थी, जिसके लिए शाह रुख़ ख़ान और माधुरी दीक्षित का चयन किया जा चुका था और यश जी को तीसरे कोण यानि एक्ट्रेस की तलाश थी। 
    रोड़ा बनीं माधुरी दीक्षित:

    चलिए आपको सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं कि यश जी ने 'दिल तो पागल है' के लिए किस-किस हीरोइन को एप्रोच किया और उन्होंने फ़िल्म करने से क्यों इंकार किया।
    जूही चावला: 'डर' में यश चोपड़ा के साथ काम करने के बावजूद जूही ने इंकार कर दिया, क्योंकि  जूही उस दौर की टॉप एक्ट्रेस माधुरी के सामने सेकंड लीड रोल नहीं करना चाहती थीं। अपने करियर की पीक पर इन दोनों एक्ट्रेसेज़ ने कभी स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया। कुछ साल पहले अनुभव सिन्हा की फ़िल्म 'गुलाब गैंग' में माधुरी और जूही आमने-सामने आयीं। इस फ़िल्म में जूही ने नेगेटिव किरदार निभाया था। 

    काजोल: इसके बाद यश चोपड़ा ने काजोल से संपर्क किया। यशराज बैनर के साथ 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने के बावजूद काजोल ने भी इंकार कर दिया, क्योंकि काजोल को इस रोल में दम नज़र नहीं आया।
    रवीना टंडन: काजोल से ना सुनने के बाद यश चोपड़ा ने रवीना टंडन को इस रोल में लेने पर विचार किया, मगर रवीना उस वक़्त फ़िल्मों से संन्यास लेने पर विचार कर रही थीं, क्योंकि वो अक्षय कुमार के साथ रिलेशनशिप में थीं और शादी करने वाली थीं। लिहाज़ा रवीना ने 'दिल तो पागल है' से इंकार कर दिया।
    उर्मिला मातोंडकर: उर्मिला मातोंडकर को इस फ़िल्म के लिए यश चोपड़ा ने एप्रोच किया, मगर उर्मिला ने एक दिन की शूटिंग करके फ़िल्म छोड़ दी। 
    करिश्मा कपूर: यश चोपड़ा इस रोल को लेकर सबसे पहले करिश्मा कपूर के ही पास गये थे, उनके इंकार करने के बाद उन्होंने मनीषा कोईराला समेत दूसरी एक्ट्रेसेज़ को एप्रोच किया था, जिनके बारे में आप ऊपर पढ़ चुके हैं। मगर, जब सारी एक्ट्रेसेज़ ये रोल करने को राज़ी नहीं हुईं तो करिश्मा ने फ़ाइनली ये रोल स्वीकार कर लिया। करिश्मा का ये फ़ैसला ग़लत साबित नहीं हुआ। 'दिल तो पागल है' के लिए लोलो को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल और फ़िल्मफेयर अवॉर्ड मिला। 

    बॉक्स ऑफ़िस:

    'दिल तो पागल है' यशराज फ़िल्म्स के बैनर से आयी बेहतरीन रोमांटिक फ़िल्मों की फ़ेहरिस्त में शामिल है। ये फ़िल्म हिंदी सिनेमा की यादगार और इन कलाकारों के करियर की सबसे कामयाब फ़िल्मों में गिनी जाती है। रिलीज़ के बाद 'दिल तो पागल है' ने कमाई के नए रिकॉर्ड कायम किये थे। 9 करोड़ के बजट से बनी फ़िल्म 245 स्क्रींस पर रिलीज़ हुई थी और इसने 98 लाख रुपए की ओपनिंग ली थी। फ़िल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर लगभग 35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था और 1997 की दूसरी सबसे कामयाब फ़िल्म थी। जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म बनी, जिसने लगभग 40 करोड़ का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया था। 
    ऐसे मिला टाइटल: 

    फ़िल्म का टाइटल रखे जाने की कहानी भी मज़ेदार है। यश चोपड़ा ने पहले इसका नाम मैंने तो मोहब्बत कर ली रखा था, जिसे बाद में तेवर  कर दिया, मगर रिलीज़ से पहले शीर्षक 'दिल तो पागल है' कर दिया गया। एक दिलचस्प जानकारी ये भी है कि इस फ़िल्म से शाहिद कपूर का फ़िल्मी करियर शुरू हुआ था। फ़िल्म के 'दिल ले गयी ले गयी' गाने में वो बैकग्राउंड डांसर थे। अक्षय कुमार ने फ़िल्म में कैमियो किया था। वो माधुरी दीक्षित के मंगेतर के किरदार में नज़र आये थे।

    एयरटेल और आइडिया ने पेश किया अनलिमिटेड कॉल, फ्री रोमिंग और डाटा प्लान

    टेलिकॉम यूजर्स के लिए एयरटेल और आइडिया ने दो नए प्लान पेश किए है। जानें इनकी डिटेल्स

    श की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक नया प्लान पेश किया है। यह FRC यानी फर्स्ट रिचार्ज कूपन प्लान है। इसकी कीमत 144 रुपये है। इस प्लान का इस्तेमाल एयरटेल से जुड़ने वाले नए ग्राहक उठा सकते हैं। इसके अलावा आइडिया सेल्यूलर ने अपने 357 रुपये के प्लान को रिवाइज किया है। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड रोमिंग आउटगोइंग कॉल्स और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।

    एयरटेल FRC 144 प्लान:
    इसके तहत यूजर्स को एयरटेल टू एयरटेल कॉलिंग द जा रही है। इसके लिए यूजर्स को 250 मिनट प्रतिदिन और 1000 मिनट प्रति हफ्ते दिए जाएंगे। लिमिट खत्म होने पर 10 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। इसके साथ ही 4जी हैंडसेट यूजर्स को 2 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 2जी और 3जी यूजर्स को 1 जीबी डाटा ही मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इस प्लान में एसएमएस सुविधा नहीं दी गई है। यह प्लान केवल नए ग्राहकों के लिए ही वैध होगा। आपको बता दें कि क्षेत्र के हिसाब से इस प्लान की कीमत अलग-अलग हो सकती है। उदाहरण के तौर पर केरल में इसकी कीमत 151 रुपये है।
    इसके अलावा एयरटेल के मौजूदा ग्राहकों के लिए 149 रुपये का प्लान मौजूद है। इसके तहत अनलिमिटेड एयरटेल टू एयरटेल कॉलिंग जा रही है। 4जी हैंडसेट यूजर्स को 300 एमबी डाटा और 3जी/2जी यूजर्स को 50 एमबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
    आइडिया सेल्यूलर रोमिंग प्लान:
    इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स समेत फ्री आउटगोइंग रोमिंग कॉल्स दी जाएंगी। इसके साथ साथ ही 1 जीबी डाटा प्रतिदिन भी दिया जाएगा। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। आइडिया यूजर्स इस प्लान को किसी भी नजदीकी रिटेल स्टोर और माइ आइडिया एप या वेबसाइट से एक्टिवेट कराया जा सकता है।

    Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के साथ जियो दे रहा 35000 रुपये का ऑफर

    अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ विकल्प लेकर आए हैं जिससे आप कम कीमत में स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं
    टेलिकॉम कंपनी आईफोन एक्स के साथ-साथ Google Pixel 2 पर भी ऑफर दे रही है। इसके लिए यूजर्स को Google Pixel 2 या Pixel 2 XL हैंडसेट को रिलायंस रिटेल लिमिटेड स्टोर, jio.com या myjio app से प्री-ऑर्डर करना होगा। इसके तहत ग्राहकों को 35,000 रुपये का ऑफर दिया जाएगा। वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर OnePlus 5 के साथ कई ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें नो कॉस्ट ईएमआई समेत एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं।

    जानें Google Pixel 2 और Pixel 2 XL जियो ऑफर:
    इस फोन को प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहकों को 9,999 रुपये में 1 साल तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 750 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अगर ग्राहक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के जरिए फो को ईएमाई पर खरीदते हैं तो उन्हें 8,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। वहीं, 11,990 रुपये के Sennheiser ब्लूटूथ ईयरफोन भी फ्री दिए जाएंगे। यह ऑफर 27 अक्टूबर 2017 से 24 जनवरी 2018 तक वैध होगा। यह सभी ऑफर प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध हैं।
    Google Pixel 2 Pixel 2 XL और की कीमत:
    भारत में इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 61,000 रुपये है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये है। Pixel 2 XL के 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 73,000 रुपये और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 82,000 रुपये है।
    OnePlus 5 के ऑफर:
    इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर उपलब्ध है। अगर ग्राहक बजार फाइनेंस के जरिए इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें 3 या 6 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प मिल सकता है। इसके साथ ही 12,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें 20,499 रुपये में मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 20 और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।

    Monday 30 October 2017

    भारत के इन मंदिरों और उनके चमत्‍कारी रहस्‍य जान आप हो जाएंगे हैरान

    हिंदू धर्म के मठ, मंदिर, सिद्धपीठ, ज्योतिर्लिंग और गुफाएं सब अपने में एक चमत्‍कारिक कहानी संजोए हैं। तो चलिए जानें ऐसे ही कुछ खास चर्चित चमत्‍कारी रहस्‍य।
    ज्वालादेवी से ज्‍वाला निकलना 
    इस मंदिर में अनंत काल से ज्वाला निकल रही है इसी कारण इसे ज्वालादेवी का मंदिर कहते हैं। यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कालीधार पहाड़ी के बीच बसा हुआ है। देवी के शक्‍ति पीठों में से एक इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर माता सती की जीभ गिरी थी। इसलिए यहां पर ज्‍वाला निकलती रहती है। इसके अलावा यहां पर एक और चमत्कार देखने को मिलता है। मंदिर परिसर के पास ही एक जगह है 'गोरख डिब्बी' जो कि एक जल कुंड है। इस कुंड में गर्म खौलता हुआ पानी है, जबकि छूने पर कुंड का पानी ठंडा लगता है।
    कालभैरव का मदिरा पीना
    मध्यप्रदेश के उज्जैन में कालभैरव के मंदिर में उन्‍हें मदिरा पिलाई जाती है। क्‍योंकि यहां भगवान कालभैरव को मदिरापान कराने की परंपरा हैं। इसकी वैज्ञानिक जांच भी हुई कि आखिर ये मदिरा कहां जाती है, लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। कालभैरव का यह मंदिर लगभग 6,000 साल पुराना है। मदिरा पिलाने की प्रथा भी काफी पुरानी हो चुकी है।
    पुरी का जगन्नाथ मंदिर 
    ओडिशा के नगर पुरी के तट पर भगवान जगन्नाथ का एक प्राचीन मंदिर स्थापित है। यहां आज भी भक्‍तों की काफी भीड़ होती है। यहां भी कई चमत्‍कारी रहस्‍यों की बातें होती हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर के गुंबद की छाया नहीं बनती है। इसके अलावा इस मंदिर के ऊपर लगा झंडा हवा की विपरीत दिशा में लहराता है। इसके अलावा इसके गुंबद के आसपास कोई पक्षी नहीं उड़ता है। काफी जांच पड़ताल के बावजूद भी इन रहस्‍यों का खुलासा नहीं हो सका है।
    मैहर माता का मंदिर
    जबलपुर जिले में मैहर की माता शारदा का प्रसिद्ध मंदिर है। बताया जाता है यहां पर जब मंदिर बंद हो जाता है अंदर से घंटी और पूजा करने की आवाज आती है। मान्‍यता है कि मां का भक्त आल्हा अभी भी यहां पूजा करने आता है, लेकिन मंदिर खोलने पर कोई नहीं दिखाई देता। कई बार जांचने की कोशिश की गई लेकिन असफलता ही हाथ लगी।
    केदारनाथ का मंदिर  
    केदारनाथ मंदिर एक चमत्कारिक मंदिर है। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि इस पर कभी कोई परेशानी नही आती है। यह हमेशा से जैसा का तैसा खड़ा है। पांडवों द्वारा निर्मित इस मंदिर का शंकराचार्य के बाद राजा भोज ने जीर्णोद्धार करवाया था। जुलाई 2013 में केदारनाथ में जो जलप्रलय हुई थी उसमें लगभग 10,000 लोग मौत की नींद में सो गए थे लेकिन मंदिर का बाल भी बांका नहीं हुआ। आज भी यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।
    रामेश्वरम का मंदिर 
    रामेश्वरम में भगवान श्रीराम ने शिवलिंग की स्थापना की थी। कहा जाता है कि आज भी रामेश्‍वरम में समुद्र अपने पूरे अदब और संयम के साथ ही रहता है। यहां समुद्र कभी उफान पर नहीं आता है। यहां पर श्रीरामेश्वरमजी का मंदिर 1,000 फुट लंबा है। इसके अलावा यह  650 फुट चौड़ा तथा 125 फुट ऊंचा है। इस मंदिर में प्रधान रूप से एक हाथ से भी कुछ अधिक ऊंची शिवजी की लिंग मूर्ति स्थापित है।
    रामसेतु के पत्थर 
    पूरी दुनिया में एकमात्र रामसेतु का स्थान ऐसा है। जहां के पत्थर पानी में तैरते हैं। यहां स्थित चट्टानों और पत्थरों को बेचने पर रोक लगा रखी गई है फिर भी गाइडों के माध्यम से स्थानीय लोग चोरी-छुपे ये पत्थर बेचते हैं। आजकल ये पत्थर बहुत से संतों और कुछ लोगों के पास देखे जा सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि रामसेतु या नलसेतु को बनाने के लिए जिन पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था वे पत्थर पानी में फेंकने के बाद समुद्र में नहीं डूबे, बल्कि पानी की सतह पर ही तैरते रहे।
    मूर्तियों का दूध पीना 
    हालाकि ये किसी एक मंदिर विशेष की बात नहीं है, पर कहा जाता है कि 1 सितंबर 1995 में और 2006 दुनियाभर में मूर्तियों ने दूध पिया था। भारत सहित नेपाल, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि में भी इस चमत्कार के दौरान मूर्तियों के कई किलो दूध पीने का दावा किया गया। हालांकि इसके पीछे वैज्ञानिकों ने तर्क दिए थे कि शायद गर्मी के कारण मूर्तियों की नमी समाप्त हो गई हो और इस वजह से ऐसे संभव हुआ हो। हालांकि काफी जांच की गई कि आखिर इतना सारा दूध कहां गया लेकिन आज तक यह रहस्‍य नहीं खुला है।

    ये कुत्‍ते नहीं राजनेता हैं, कोई रह चुका है मेयर तो कोई ड्यूक

    आपको लगता होगा कि सिर्फ इंसान ही मेयर का चुनाव लड़ और जीत सकते हैं तो आप गलत हैं। हम आपको उन जानवरों से मिलवाने जा रहे हैं जो मेयर के पद पर मैनात रह चुके हैं।

    1- ड्यूक द डॉग
    ड्यूक एक नौ साल का कुत्‍ता है। ड्यूक को तीसरी बार कोरमोरेंट का मेयर चुना गया है। इस टाउन शिप में एक हजार लोग रहते हैं। वोटिंग के दौरान किसी ने भी इस कुत्‍ते के खिलाफ वोटिंग नहीं की। 
     
    2- स्‍टूबस द कैट
    स्‍टूबस नाम की 17 साल की एक बिल्‍ली पिछले 15 सालों से अलास्‍कन गांव की मेयर है। 1997 से स्‍टूबस यहां की टॉप कैट है। यहां घूमने आने वालों के लिए एक किसी आकर्षण से कम नहीं है। इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती है। 
     
    3- बोस्‍को द डॉग
    कैलेफोर्नियां के एक सुनोल में बोस्‍को द डॉग को एक बार फिर से मेयर पद के लिए चुना गया है। बोस्‍को यहां पिछले 13 सालों से अपनी सेवाएं दे रहा है। 1981 और 1994 में बोस्‍को ने दो इंसानो को हराकर यह खिताब जीता था। अपनी मौत के समय तक वो सेवाएं देता रहा। 
     
    4- पिगासुस द पिग
    पिगासुस द पिग को यूथ इंटरनेशनल पार्टी जो 1968 में वियतनाम वॉर के दौरान हो रहे राष्‍ट्रपति चुनाव के विरोध में खड़ा किया गया था। इस दौरान पुलिस ने पिगासुस और उसके सात सपोटर्स को भी हिरासत में ले लिया था। 
     
    5- गिगलेस द पिग 
    सिटी ऑफ फ्लिंट जिसे व्‍हीकल सिटी के नाम से भी जाना जाता है उस सीट गिगलेस ने भी मेयर पद के लिए आवेदन किया है। फ्लिंट और मिशिगन के दोस्‍तों से वो गिगलेस को मेयर का चुनाव जिताना चाहते थे। 
     
    6- टक्‍सीडो स्‍टेन
    कनाडा अक्‍सीडो पार्टी अक्‍सीडो स्‍टेन को चुनाव में खड़ा कर रही है। स्‍टेन को एक कैट लविंग राइटर ने एडॉप्‍ट किया था। ये उन बिल्लियों के लिए काम करती हैं जिनका अपना घर नहीं होता है।  2012 में आने के बाद स्‍टेन खुद को और मज बना रही है। 
     
    7- अर्ल ग्रे द कैट 
    अर्ल ग्रे कैट ने कनाडा के प्राइम मिनिस्‍टर के कंटेस्‍टेड में हिस्‍सा ले चुकी है। कैट के बावजूद वो इलेक्‍शन नहीं जीत सकी। 
     
    8- पा कैटले 
    पा कैटले एक डॉगी है। पा ने कोलोराडो के मेयर पद के लिए आवेदन किया था। डिवाइड के लोगों ने पा को नये मेयर के रूप में चुना था। वाइस मेयर के तौर पर एक वुल्‍फ था। उसका नाम केनी था। 
     
    9- मेयर मैक्‍स
    कैलेफोर्नियां के इडियलवाइल्‍ड में मैक्‍स नाम के एक कुत्‍ते को मेयर के रूप में चु‍ना गया था। 
     
    10- टिआओ
    टिआओ नाम के चिंपेंजी ने मेयर का चुनाव लड़ा। अपने इलेक्‍शन स्‍लोगन में उसने लिखा वोट मंकी एंड गेट मंकी। 

    VIRAL हुआ परीक्षा में बच्‍चे का अनोखा जवाब, लिखा- 'किताब नहीं मिला है जी'

    बिहार के सरकारी स्‍कूलों में किताब तो नहीं आई, लेकिन परीक्षा जरूर हुई। एक बच्‍चे को जब परीक्षा में जवाब नहीं सूझा तो उसने यह लिख दिया- 'किताब नहीं मिला है जी।'

    बिहार के सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चों काे पुस्‍तकेे नहीं मिलीं। ऐसे में पढ़ाई कैसे हुई, समझा जा सकता है। लेकिन, एक बच्‍चे ने इसका भांड़ा अर्धवार्षिक मूल्याकंन परीक्षा में फोड़ दिया है। संस्कृत की उत्तर पुस्तिका में जब एक छात्र को जवाब में कुछ नहीं सूझा तो उसने लिखा, 'किताब नही मिला है जी।' छात्र की उत्‍तर पुस्तिका की तस्‍वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है।

    बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू हो गई है। जांच के दौरान मिली संस्कृत परीक्षा की एक उत्तर पुस्तिका की फोटो वायरल हुई है। इस उत्तर पुस्तिका में छात्र ने कुछ सवालों के जवाब तो दिए हैं, लेकिन एक जगह लिखा है कि किताब नहीं मिला है जी। बिहार शिक्षा परियोजना के संज्ञान में भी यह मामला आया है। उसने जांच की बात कही है।
    राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 5 से 11 अक्टूबर तक हुई। कॉपियों की जांच सोमवार से प्रारंभ हुई है। पहले दिन की जांच में ही उत्तर पुस्तिका में किताब न मिलने की बात सामने आई है। दरअसल, छात्र ने कोई गलत बात नहीं लिखी है। यह बात बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं।
    राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यह बात सही है कि छात्रों को किताबें नहीं दी जा सकी हैं। लेकिन, ऐसा भी हो सकता है किसी ने शरारत में ऐसा किया हो। परिषद देखेगा कि यह उत्तर पुस्तिका किस जिले से जुड़ी हुई है। जांच करने के बाद ही सरकार कोई कदम उठाएगी।
    यहां बता दें कि प्रारंभिक स्कूलों में पढऩे वाले तकरीबन दो करोड़ छात्रों में से 32 फीसद छात्रों को पुरानी किताबें दी गई थीं। शेष छात्रों को अब तक किताबें नहीं दी जा सकी है

    वोडाफोन ने पेश किए नए ऑफर्स, 1 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत मिल रही अनलिमिटेड कॉल्स

    देश की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन इंडिया ने नए प्लान्स पेश किए हैं। वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर के प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए ऑफर पेश किए हैं। इसके तहत यूजर्स को इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। वहीं, एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 349 रुपये के रिचार्ज पर 100 फीसद कैशबैक ऑफर जारी किया था। इस कैशबैक को यूजर्स 7 महीने तक इस्तेमाल कर पाएंगे। 

    वोडाफोन के नए प्लान्स की डिटेल्स:
    • पहला रिचार्ज 496 रुपये है। इसके तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स दी जा रही हैं। साथ ही 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। वहीं, मुफ्त रोमिंग (आउटगोइंग और इनकमिंग) की सुविधा भी दी जा रही है। 
    • दूसरा प्लान 177 रुपये का है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल समेत 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है।
    वोडाफोन इंडिया के दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हेड आलोक वर्मा ने कहा, “वोडाफोन का लक्ष्य ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क, सेवा और अनुभव देने का है। दिल्ली-एनसीआर में ग्राहकों के लिए नई वर्ल्ड क्लास वोडाफोन सुविधाओं का विस्तार कर हमें खुशी हो रही है। वोडाफोन सुपरनेट पर स्विच करने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को 177 रुपये और 496 रुपये के साथ पहली बार रीचार्ज कराने पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे।”
    एयरटेल कैशबैक ऑफर:
    यूजर्स को 349 रुपये के रिचार्ज पर 100 फीसद का कैशबैक दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिए भुगतान करने पर उठाया जा सकता है। यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक हर महीने उनके एयरटेल पेमेंट बैंक में दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल अगले रिचार्ज में किया जा सकेगा। आपको बता दें कि कैशबैक, रीचार्ज कराने के दूसरे महीने से ही दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्रीपेड यूजर को मायएयरटेल एप से 349 रुपये वाला प्लान रिचार्ज कारना होग

    रिलायंस जियो iPhone X खरीदने पर दे रहा 70 फीसद बायबैक ऑफर, जानें डिटेल्स

    आईफोन एक्स के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। यह 3 नवंबर तक चलेंगे। इसी बीच जियो कंपनी एक नया ऑफर लेकर आई है जिसके तहत इस फोन को खरीदने पर कई लाभ दिए जा रहे हैं

    अमेरिका की फोन निर्माता कंपनी एप्पल के आईफोन X की प्री-बुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। इस फोन के साथ टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो 70 फीसद बायबैक ऑफर लेकर आई है। वहीं, चीनी कंपनी शाओमी के Mi Max 2 को 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

    क्या है जियो का ऑफर:
    अगर ग्राहक आईफोन X रिलायंस रिटेल लिमिटेड स्टोर, jio.com, myjio app या अमेजन से खरीदते हैं तो जियो के बायबैक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। यह ऑफर 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक वैध होगा। इस ऑफर के तहत iPhone X यूजर्स को फोन खरीदने या एनरोलमेंट के अगले 12 महीनों तक कम से कम 799 रुपये का प्रति महीने रिचार्ज कराना होगा। वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को 799 रुपये प्रति महीने का प्लान एक्टिवेट कराना होगा। 799 रुपये के अलावा प्रीपेड यूजर्स 9,999 रुपये का वन टाइम रिचार्ज करा सकते हैं। यह ऑफर नए व मौजूदा जियो यूजर्स के लिए वैध होगा।
    आपको बता दें कि 12 महीने बाद यूजर्स को iPhone X वापस करना होगा। फोन चालू स्थिति में होना आवश्यक है। इसके बाद ग्राहकों को फोन की एमआरपी की 70 फीसद बायबैक राशि दे दी जाएगी। रिडंपशन (Redemption) अवधि 1 अक्टूबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक होगी। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी यूजर्स जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। वहीं, अगर ग्राहक सिटी बैंक के क्रेडिट और वर्ल्ड डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा। 
    भारत में iPhone X की कीमत:
    भारत में iPhone X के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,000 रुपये होगी। वहीं, 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपये है। इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही एप्पल के लैदर और सिलिकॉन केस की कीमत 3,500 रुपये से शुरू है। iPhone X लैदर फोलियो की कीमत 8,600 रुपये और लाइटनिंग डॉक की कीमत 4,700 रुपये है।
    सस्ते में खरीदें Xiaomi Mi Max 2:
    ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Xiaomi Mi Max 2 को 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यही नहीं, फ्लिपकार्ट 149 रुपये में बायबैक गारंटी भी दे रही है जिसके तहत फोन को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को अच्छी कीमत दी जाएगी। अगर ग्राहक एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद की छूट दी जाएगी।

    एयरटेल को टक्कर देने के लिए रिलायंस जियो पेश कर सकता है एंड्रॉयड फोन

    टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को उसके 4जी फीचर फोन के लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने फिलहाल जियोफोन का प्रोडक्शन रोक दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी एंड्रॉयड फोन पर कम कर रही है।

    कंपनी के एक जानकार के मुताबिक, “जियोफोन KaiOS पर काम करता है। कई ऐसी एप्स हैं जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करती हैं। लेकिन जियोफोन के लिए स्पेशल वर्जन डेवलप किए जा रहे हैं।” रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो कंपनी गूगल से एंड्रॉयड फोन को लेकर बातचीत की प्रक्रिया में है। कंपनी चाहती है कि गूगल जो दूसरी कंपनियों से ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध कराने का शुल्क लेता है उस राशि को कुछ कम किया जाए।
    आपको बता दें कि जियोफोन कंपनी जियोफोन के करीब 10 मिलियन यूनिट्स का निर्माण करेगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं किया गया है कि कंपनी का एंड्रॉयड फोन आने के बाद जियोफोन को बंद कर दिया जाएगा। कंपनी के सूत्रों की मानें तो जियोफोन का पहला शिपमेंट जल्द ही किया जाएगा। सबसे पहले इसे छोटे शहरों और गांवों में पहुंचाया जाएगा।
    रिपोर्ट में कहा गया कि जियो का यह कदम एयरटेल और वोडाफोन के सस्ते एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद उठाया जा रहा है। दोनों ही कंपनियां जियो से बेहतर फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स 1,500 रुपये में दे रही हैं। वोडाफोन और माइक्रोमैक्स ने साझेदारी के तहत नया 4जी स्मार्टफोन्स पेश किया है। इसकी इफेक्टिव कीमत 999 रुपये है। वहीं, भारती एयरटेल ने भी कार्बन के साथ साझेदारी के तहत 4जी स्मार्टफोन पेश किया है जिसकी इफेक्टिव कीमत 1,500 रुपये है।

    अब फेसबुक मैसेंजर में भी वीडियो कॉलिंग फीचर

    फेसबुक ने व्यापक स्तर पर अपने मैसेंजर एप में मुफ्त वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने की घोषणा की है। कुछ चुनिंदा बाजारों में इस फीचर की घोषणा अप्रैल माह में की गयी थी।



    फेसबुक मैसेजिंग प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट, डेविड मार्कस ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस न्यूज की घोषणा की और कहा, ‘हम शेयर करते हुए खुश हैं अब हमने कुछ देशों को छोड़ व्यापक स्तर पर इसे रिलीज कर दिया है, उन देशों में इसकी गुणवत्ता सही करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’
    600 मिलियन यूजर्स वाले फेसबुक के मैसेंजर एप में वीडियो कॉलिंग फीचर आने के बाद आपको चैट स्क्रीन के दायीं कार्नर पर वीडियो आइकन मिलेगा। एंड्रायड और आइओएस के लिए मैसेंजर एप अपडेट में वीडियो कॉलिंग फीचर आएगा।
    नोट करने वाली बात है कि मैसेंजर अपडेट गूगल प्ले इंडिया पर अभी नहीं आया है और लिस्टिंग में एप के लिए लास्ट अपडेट की तारीख 15 मई दिखा रहा है।
    वीडियो कॉलिंग फीचर के आने से फेसबुक का मुकाबला माइक्रोसॉफ्ट के स्काइप, एपल के फेसटाइप और गूगल हैंगआउट्स से होगा।
    अप्रैल में मैसेंजर वीडियो कॉलिंग 18 देशों में रिलीज हुआ था। ये देश हैं- बेल्जियम, कनाडा, क्रोएशिया, डेनमार्क, फ्रांस, यूनान, आयरलैंड, लाओस, लिथुआनिया, मेक्सिको, नाइजीरिया, नार्वे, ओमान, पोलैंड, पुर्तगाल, ब्रिटेन, अमेरिका और उरुग्वे।
    सूत्रों से यह भी पता चला है कि मैसेंजर एप में जल्द ही यूजर्स गेम्स भी  खेल सकेंगे।

    बोरिंग मैसेजिंग से पाएं छुटकारा, जरा आप भी ट्राय कीजिए फेसबुक मैसेंजर के छुपे हुए फीचर्स

    कई ऐसे फीचर्स हैं फेसबुक मैसेंजर में जो शायद आपने कभी यूज नहीं किए होंगे। जी हां, मैसेंजर पर अपने दोस्तों से चैट करने के अलावा भी कई ऐसे काम हैं जो आप यहां से कर सकते हैं

    कई ऐसे फीचर्स हैं फेसबुक मैसेंजर में जो शायद आपने कभी यूज नहीं किए होंगे। जी हां, मैसेंजर पर अपने दोस्तों से चैट करने के अलावा भी कई ऐसे काम हैं जो आप यहां से कर सकते हैं। फेसबुक मैसेंजर गेम्स, बॉट्स जैसे चीजों से भरा पड़ा है। तो चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताते हैं जो आपने नहीं सुने होंगे या फिर इस्तेमाल नहीं किए होंगे।

    1- Bots
    क्या इसके बारे में आपने कभी सुना है। इससे आप फूल और खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा उबर कैब बुक कर सकते हैं। लेकिन बॉट सिर्फ ये ही ऑफर नहीं करता। इसके जरिए आप बाइबल पढ़ सकते हैं, खाने के लिए ऑप्शन ढूंढ सकते हैं आदि। तो है न ये एक बेहतरीन फीचर।
    2. Send GIF videos
    आप मैसेंजर पर हमेशा ही टेक्सट मैसेज सेंड करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी जगह आप एक 15 सेकेंड की शॉर्ट वीडियो भी भेज सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल एप पर जाना होगा। फिर कैमरा बटन पर टैप कर वीडियो के मीडिल सर्किल को होल्ड करें। अब क्या, अपना वीडियो बनाइए और अपने दोस्तों को बोरिंग मैसेजेस से छुटकारा दिलाइए।
    3- Send someone your location
    कभी-कभी होता है कि हम रास्ते में किसी परेशानी में फंस जाते हैं। उस समय ये फीचर आपके काम आ सकता है। जी हां, अगर आप कभी मुसीबत में हों तो इस फीचर के जरिए आप अपने दोस्तों को अपनी लोकेशन भेज सकते हैं। यही नहीं, अगर आप कहीं हैंगआउट कर रहे हैं और अपने दोस्तों को बताना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है।
    4- Drawing over photos
    क्या आप जानते हैं कि इस फीचर के जरिए आप फोन में सेव किसी भी फोटो पर खुद से कुछ भी बना सकते हैं। मतलब ड्राइंग कर सकते हैं।
    5- Shower someone you love
    अगर आप अपने साथी को दिखाना चाहते हैं कि आप उससे कितना प्यार करते है तो इसका मौका भी आपका फेसबुक मैसेंजर दे रहा है। जी हां, आप अपने साथी को heart emoji भेज सकते हैं और तो और आप कुछ ऐसा भी कर सकते हैं जिससे दिल जैसे गुब्बारे आपके साथी की स्क्रीन पर उड़ने लगेंगे।

    Popular Posts

    Recent Posts

    Unordered List

    Text Widget

    Blog Archive

    Search This Blog

    BTemplates.com