मानव शरीर वैज्ञानिकों के लिए हमेशा से एक रहस्य रहा है। इसकी रचना पर प्राचीन काल से रिसर्च होती आई है। ऐसे में हम आपको मानव शरीर के अंगो का माइक्रोस्कोपिक व्यू दिखाने जा रहे हैं।
1- खून की धार तो आप ने कई बार देखी होगी पर जब आप माइक्रोस्कोप से खून को देखते तो वो कुछ यूं गुलाब की पंखुडि़यों की तरह नजर आता है।
2- ये तस्वीर तो रक्त कोशिकाओं की ही हैं पर देखने में ये आपको मकड़ी के जाले और पेड़ पर लटके हुए अंगूर जैसी नजर आयेंगी
3- ब्लड वैसेल को रक्त वाहिका या रक्त वाहिनी कहा जाता है। इनमें से होकर ही रक्त शरीर में बहता है। शरीर के प्रत्येक हिस्से में रक्त ले जाने का काम ब्लड वैसेल ही करती हैं।
4- आपको यह किसी लकड़ी की तस्वीर नजर आ रही होगी जिसे बीच से तोड़ दिया गया है पर आपको जानकर हैरानी होगी ये आपके बालों की जड़ है।
5- बाल जब शरीर से उखड़ते हैं तो आपको सामान्य से नजर आते हैं पर अगर आप उन्हें माइक्रोस्कोप से देखें तो उनकी शक्ल कुछ इस तरह की दिखाई देगी।
6- आपके बालों को बढ़ने के लिए जिस तत्व की जरूरत होती है वो यही है। इसे हेयर फॉलीक्ले कहा जाता है। ये बालों को बढ़ाने का काम करता है।
7- कान के अंदर से हेयर सेल कुछ ऐसी नजर आती हैं। ये मैकेनिकल मूवमेंट और साउंड वाइब्रेशन को रिएक्ट करती हैं।
8- देखने में टॉफी नजर आने वाली ये फोटो इयर सेल की है। जब माइक्रोस्कोप से इसे देखा जाता है तो ये रंग बिरंगे नजर आते हैं।
9- ये आप की जीभ है। देखने में कुछ और ही नजर आ रहा है। ये फोटो माइक्रोस्कोप से ली गई है।
1- खून की धार तो आप ने कई बार देखी होगी पर जब आप माइक्रोस्कोप से खून को देखते तो वो कुछ यूं गुलाब की पंखुडि़यों की तरह नजर आता है।
2- ये तस्वीर तो रक्त कोशिकाओं की ही हैं पर देखने में ये आपको मकड़ी के जाले और पेड़ पर लटके हुए अंगूर जैसी नजर आयेंगी
3- ब्लड वैसेल को रक्त वाहिका या रक्त वाहिनी कहा जाता है। इनमें से होकर ही रक्त शरीर में बहता है। शरीर के प्रत्येक हिस्से में रक्त ले जाने का काम ब्लड वैसेल ही करती हैं।
4- आपको यह किसी लकड़ी की तस्वीर नजर आ रही होगी जिसे बीच से तोड़ दिया गया है पर आपको जानकर हैरानी होगी ये आपके बालों की जड़ है।
5- बाल जब शरीर से उखड़ते हैं तो आपको सामान्य से नजर आते हैं पर अगर आप उन्हें माइक्रोस्कोप से देखें तो उनकी शक्ल कुछ इस तरह की दिखाई देगी।
6- आपके बालों को बढ़ने के लिए जिस तत्व की जरूरत होती है वो यही है। इसे हेयर फॉलीक्ले कहा जाता है। ये बालों को बढ़ाने का काम करता है।
7- कान के अंदर से हेयर सेल कुछ ऐसी नजर आती हैं। ये मैकेनिकल मूवमेंट और साउंड वाइब्रेशन को रिएक्ट करती हैं।
8- देखने में टॉफी नजर आने वाली ये फोटो इयर सेल की है। जब माइक्रोस्कोप से इसे देखा जाता है तो ये रंग बिरंगे नजर आते हैं।
9- ये आप की जीभ है। देखने में कुछ और ही नजर आ रहा है। ये फोटो माइक्रोस्कोप से ली गई है।









0 comments:
Post a Comment