Friday 17 November 2017

डंडे के बल पर गुलदार के जबडे से मां को खींच लाया अर्जुन

अपनी मां को बचानेे के लिए टिहरी का अर्जुन गुलदार से भिड़ गया। 17 वर्षीय अर्जुन ने डंडे के बल पर गुलदार को खदेड़ दिया।

मां को बचाने के लिए डंडे के बल पर गुलदार से भिड़ने वाले बडियार मालगांव निवासी अर्जुन सिंह पूरे टिहरी सहित पूरे क्षेत्र में वीरता का प्रतीक है। इस बाल दिवस दैनिक जागरण अर्जुन की बहादुरी को सलाम करता है।  
मामला 16 जुलाई, 2014 का है। जब रात के आठ बजे घर के आंगन में धमके गुलदार ने अर्जुन की मां विक्रमा देवी पर हमला कर दिया। यह देख अर्जुन ने डंडा उठाया और मां को बचाने के लिए गुलदार पर हमला बोल दिया। इससे घबराकर गुलदार को भागना पड़ा। इस दिलेरी के चलते राजकीय इंटर कॉलेज मथकुड़ीसैंण में कक्षा 12 में पढ़ रहे 17 वर्षीय अर्जुन का चयन राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए किया गया। 

विकासखंड भिलंगना के बडियार मालगांव के अर्जुन सिंह की विक्रमा देवी राजकीय इंटर कालेज मथकुड़ीसैंण में भोजनमाता है। पति के मौत के बाद विक्रमा देवी ने ही चारों बच्चों की परवरिश की। 

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com